सोनभद्र: ARTO कार्यालय में कार्यरत महिलाकर्मी ने साथी युवक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया

Bulletin 2020-09-11

Views 0

सोनभद्र। एआरटीओ कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मी उषा मालवीय ने अपने पुरुष सहकर्मी अतुल सिंह पर दुर्व्यवहार और गाली गलौज का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि कार्य के दौरान आरोपी लिपिक ने उसे गाली गलौज किया और उसका हाथ पकड़ कर भी खींचा। पीड़ित महिला कर्मी की शिकायत पर आरोपी लिपिक अतुल सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। महिला मृतक आश्रित कोटे से लिपिक पद पर तैनात है। महिला लिपिक उषा मालवीय ने रावटसगंज कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि लिपिक अतुल सिंह उन्हें लगातार कार्य के दौरान मानसिक प्रताड़ित करते हैं और अक्सर गाली गलौज भी करते हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार पहले एआरटीओ प्रशासन से की लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्यवाही आज तक नहीं हुई। महिला कर्मी का कहना है कि यदि इसी तरह उनका व्यवहार रहा तो आगे कोई बड़ी घटना भी हो सकती है। महिला कर्मी की शिकायत पर रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS