The pace of corona infection in the country is uncontrollable. The number of corona patients in India has crossed 47 lakhs, according to the data released by the Ministry of Health on Sunday morning, the number of corona infected in the country has increased to 47,54,356. 94,372 new cases of corona have been reported in the last 24 hours, during which 1114 corona infected have also died in the country.
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू है. भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 47 लाख के पार पहुंच गया है,स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 47,54,356 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 94,372 नए मामले सामने आए हैं.इस दौरान देश में 1114 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है.
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू है. भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 47 लाख के पार पहुंच गया है,स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 47,54,356 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 94,372 नए मामले सामने आए हैं.इस दौरान देश में 1114 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है.
#Coronavirus #Covid19