इंदौर नगर निगम की कार्रवाई के दौरान आज जमकर हंगामा हुआ। हंगामा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता को लेकर की जा रही कार्रवाई के दौरान हुआ। नगर निगम की टीम सुखलिया चौराहे पर चालानी कार्रवाई कर ही रही थी कि इसी बीच वहां कांग्रेस नेता राजू भदोरिया पहुंच गए और नगर निगम पर जबरिया वसूली का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता का कहना था कि नगर निगम की यह कार्रवाई सार्वजनिक स्थलों पर जारी रहे तो उचित है, लेकिन राहगीरों को परेशान किया जाना अनुचित है। कांग्रेस नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा भी किया। हालाँकि काफी देर तक चले हंगामे के बाद नगर निगम की टीम मौके से रवाना हो गई।