कच्ची दीवार गिरने से बुजुर्ग की हुई मौत उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के थाना तिलहर के ग्राम कलेक्टर गंज गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब दीवार गिरने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गयी। विकासखंड निगोही के गांव विक्रमपुर चकोरा निवासी 67 वर्षीय ओंमकार पुत्र ना होने के कारणअपनी पुत्री जमुना देवी के यहां रह रहे थे ओंमकार बाहर झोपड़ी में लेटे हुए थे सुबह करीब 3:00 बजे तेज बारिश होने के कारण कच्ची दीवार गिर गई जिससे ओंमकार की मौके पर ही मौत हो गई, मृतक को गांव वालों की मदद से बाहर निकाला गया मौत की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का मौका मुआयना किया तथा शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।