औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की शाम एक अधेड़ गृह क्लेश से परेशान होकर फांसी पर झूल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए चिचोली भेज दिया है। फिलहाल मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। शहर के एसपी आवास के समीप स्थित कांशी राम कॉलोनी निवासी प्रेम नारायण शुक्ला पुत्र अवध बिहारी का किसी बात को लेकर अपने घर में झगड़ा हो गया था। जिससे क्षुब्ध होकर वह अपने कमरे में चला गया और उसने साड़ी का फंदा बनाकर पंखे में लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जब काफी देर तक प्रेम नारायण कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों द्वारा उसे कमरे में जाकर देखा गया। जब उसकी पत्नी अर्चना कमरे में पहुंची तो वह फंदे पर लटक रहा था। फंदे पर लटकता देख उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर उनका 12 वर्षीय पुत्र ईशु एवं 10 वर्ष पुत्री स्वाति आ गई। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।