दबंग कोटेदार का घोटाला हुआ उजागर, कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने दी लिखित शिकायत

Bulletin 2020-09-16

Views 27

अम्बेडकरनगर- बसखारी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा खसरूपुर महमूदपुर रामदीन सिंह पुर में कोटेदार बाबू राम सिंह जो कि बहुत पुराना है के द्वारा महा घोटाला उजागर हुआ है। जिसके कारण ग्रामीणों ने मिलकर लिखित बयान हल्फी तहसील दिवस के अवसर पर तहसील क्षेत्र के उपजिलाधिकारी टांडा को दिए। इसके पहले ग्रामीणों ने 1076 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। उक्त प्रकरण के बावत ग्रामीणों ने मौजूदा विधायक प्रतिनिधि से भी कोटेदार की शिकायत कर चुके है। एक-एक लिखित शिकायती पत्र रजिस्ट्री जिलापूर्ति निरीक्षक अम्बेडकरनगर तथा जिलाधिकारी अंबेडकरनगर को प्रेसित कर चुके है। यह प्रकरण लगभग माह भर से चल रहा है जबकि इसके पहले मीडिया के माध्यम से इस खबर को प्रमुखता से वायरल हुई तो बाट माप विभाग के द्वारा कोटेदार के कांटे को सील कर दिया गया। उक्त बातों की पुष्टि विभाग के 7905036941 इसी नम्बर से शिकायत कर्ताओं को मिली है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS