On the border dispute with China, Defense Minister Rajnath Singh said in Lok Sabha on Tuesday that while warning China, it was clear that the Indian Army is ready for every difficulty. This statement of Rajnath Singh has shocked China. China's official newspaper Global Times says that the statement of the Defense Minister of India is provoking and this can increase the tension in the winter in the border.
चीन के साथ सीमा विवाद पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि चीन को चेतावनी देते हुए साफ कर दिया कि भारतीय सेना हर मुश्किल के लिए तैयार है. राजनाथ सिंह के इस बयान से चीन बौखला गया है. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि भारत के रक्षा मंत्री का बयान उकसाने वाला है और इससे सीमा पर सर्दियों में तनाव बहुत बढ़ सकता है.
#RajnathSingh #GlobalTimes #ChinaIndiaDispute