17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के मौके पर इंदौर में भाजपा कार्यकर्ता इस पूरे सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं। इसी कड़ी में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा एक विशेष रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा द्वारा 70 यूनिट ब्लड दान करने का लक्ष्य रखा है, साथ ही इस शिविर के माध्यम से युवा मोर्चा द्वारा शहर में कोरोना से बचाव के लिए प्लाजमा डोनेशन शपथ पत्र भी भरवाए जा रहा है। ताकि जरूरत पड़ने पर कोरोना संक्रमण काल में लोगों को इस संक्रमण से निजात के लिए प्लाज्मा आसानी से उपलब्ध हो सके। दरअसल आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के 70 वें जन्मदिन के मौके पर इस पूरे सप्ताह को भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। जिसके तहत भाजपा द्वारा लगातार शहर स्तर पर तमाम मानव सेवा के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज शहर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें नगर भाजपा के अध्यक्ष और विधायक रमेश मेंदोला शामिल हुए।