आलोट मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत अन्य उत्सव कार्यक्रम में नवीन पात्रता हितग्राहियों को समारोह पूर्वक पात्रता पर्ची एवं राशन सामग्री वितरण की गई। आज शीशा खेड़ी में वितरित किया गया। इस मौके उपस्थित जनपद अध्यक्ष कालू सिंह जी परिहार, जनपद सीओ साहब, तहसीलदार साहब लक्ष्मण सिंह परिहार शामिल हुए।