MS Dhoni secures 100th win as CSK skipper to beat Mumbai Indians by 5 wickets. After surviving two early blows, the MS Dhoni-led Chennai Super Kings beat Mumbai Indians by five wickets with four balls to spare. With the win, the 'Thala' picked up his 100th win for the CSK franchise.
आईपीएल 2020 के पहले मैच में चैन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन बनाए, जिसे सीएसके ने 19.2 ओवर में ही हासिल कर लिया, पहले मैच में सीएसके के कप्तान धोनी ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, धोनी ने आईपीएल करियर में बतौर 100 कैच लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को 100वीं जीत दिलाई। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले आईपीएल के पहले कप्तान हैं।
#CSKvsMI #MSDhoni #IPL2020