विभाग की मिलीभगत से राशन डीलर डकार रहे गरीबों का निवाला, अजीतमल क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेखुपुर जैनपुर में निर्धारित राशन डीलर राम दुलारे द्वारा वितरण में घटतौली का आरोप लगाते हुए राशन कार्ड धारकों ने पूर्ति निरीक्षक कृपाशंकर से शिकायत की आरोप है। कोटा डीलर द्वारा गरीबों को वितरित होने वाला निशुल्क राशन में ग्राम निवासी विधवा महिला सुनीता देवी पत्नी ज्ञान सिंह ने शिकायत की जांच करने पहुंचे, पूर्ति निरीक्षक कृपाशंकर को बताया कि कोटा डीलर द्वारा निशुल्क खाद्यान्न वितरण में 2 किलो चना की जगह 1 किलो से लेकर 1.5 किलो तक वितरण किया जा रहा है तथा चावल में भी घटतौली की जा रही है। जिस संबंध में पूर्ति निरीक्षक खानापूर्ति करते हुए राशन डीलर को हिदायत देकर वहां से निकल लिए, जिसकी शिकायत पर पहुंची मीडिया को दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि राशन डीलर आला अधिकारियों की मिलीभगत से दबंगई के बल पर राशन वितरण करता है तथा खुलेआम घटतौली करता है। जिसकी कई बार शिकायत की गई। जिसकी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। पत्रकारों के पूछने पर कोटा डीलर भड़क उठे तथा धमकी भरे लहजे में राशन वितरण बंद कर लोगों को भगाना शुरू कर दिया।