All political parties have become active as soon as the dates of Bihar assembly elections are announced. On the other hand, resentment is visible over seat sharing in NDA. NDA's ally Lok Janshakti Party has shown resentment over seat-sharing. Ljp leader Chirag Paswan has also written a letter to Union Home Minister Amit Shah regarding this, sources said.
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं.सीटों के बंटवारे से लेकर उम्मीदवारों के नामों के ऐलान में तेजी आ गई है। वहीं एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर नाराजगी दिख रही है। एनडीए के सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी की तरफ से सीटों के बंटवारे को लेकर नाराजगी दिखाई दे रही है।सूत्रों की माने तो ljp नेता चिराग पासवान ने इसे लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी भी लिखी है।
#BiharElection2020 #AmitShah #ChiragPaswan