शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला में तत्तापानी क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर कोलडैम में जा गिरी। हादसे में कार में सवार परिवार के चार सदस्यों में से मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता और दूसरी बेटी को बचा लिया गया है। दोनों को सुन्नी अस्पताल उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा रोड के खस्ताहाल होने के कारण हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।