धरने पर बैठे आक्रोशित व्यापारियों से इंस्पेक्टर ने मांगी माफी। हाथ जोड़कर इंस्पेक्टर ने मांगी माफी, कहा- अब मै सभी व्यपारियों की इज्जत और सम्मान करूँगा। इंस्पेक्टर और व्यपारियों के बीच निभायी मध्यस्थता की भूमिका। इंस्पेक्टर को सस्पेंड करके FIR दर्ज करने की कार्रवाई अड़े थे व्यापारी। अपनी दुकान में बैठे व्यापारी को इंस्पेक्टर ने की थी लात धूसे से जमकर पिटाई, फेफना थाना छेत्र का है मामला।