There is anger in the entire country after the incident of Hathras in Uttar Pradesh. Everywhere people are asking questions to the Yogi government of UP. At the same time, NDA minister and head of Republican Party of India Ramdas Athawale demanded the hanging of the four convicts of Hathras gangrape victim. He said that he will meet CM Yogi Adityanath and Governor Anandi Ben Patel.
उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा है. हर तरफ लोग यूपी की योगी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. वहीं एनडीए के मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले ने हाथरस गैंग रेप पीड़िता के चारों दोषियों के लिए फांसी की मांग की. उन्होंने कहा कि वो सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात करेंगे.
#HathrasCase #RamdasAthawale #oneindiahindi