पीड़ित परिवार से मिलने हाथरज जा रहे राहुल गांधी के साथ यूपी पुलिस की बदसलूकी को लेकर शिवसेना ने सरकार पर हमला बोला है, शिवसेना ने इसे लोकतंत्र का गैंगरेप बताया है और राहुल गांधी के बाद अब यूपी पुलिस ने TMC नेताओं के साथ धक्का मुक्की की है, जिसमें डेरेक ओ ब्रायन को चोट आई है।
#HathrasNews #RahulGandhi