कोरोना संक्रमण में डेढ़ लाख के करीब राजस्थान

Patrika 2020-10-05

Views 3

जयपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर राजस्थान के हालात अब चिंताजनक हो चुके हैं। संक्रमण का आंकड़ इस सप्ताह डेढ़ लाख पार कर जाएगा। वहीं बढ़ते एक्टिव केस ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ही नहीं आम लोगों की नींद भी उड़ा दी है। हालात यह है कि राज्य के हर जिलें में संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है। राजधानी जयपुर के तो हर इलाके को इसने अपनी चपेट में ले लिया है। इस रिस्क को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री हर जिले में जाकर बैठक कर रहे हैं, जागरुकता रैलियां निकाल रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी ना संक्रमण पर काबू हो पा रहा है और ना ही एक्टिव केस को स्थिर किया जा सका है। महामारी के समय में राज्य सरकार आमजन को पर्याप्त स्वास्थ्य सुरक्षा देने में नाकाम रही है।

जयपुर में सबसे ज्यादा जांचें
अगस्त महीने तक जयपुर संक्रमण में आगे चल रहा था तो जोधपुर जिला जांचों में। अब राजधानी जयपुर संक्रमण में तो आगे है ही, जांचों में भी आगे निकल गया है। अब तक यहां पर कुल 4 लाख 5 हजार 524 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इनमें से 23 हजार 179 लोग यहां कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं अभी राजधानी में 8415 एक्टिव केस हैं। इतने एक्टिव केस की वजह से आरयूएचएस, एसएमएस, ईएसआई हॉस्पिटल से लेकर अन्य सरकारी कोविड सेंटर के बैड भरे पड़े हैं। वहीं कई मरीजों को मजबूरी में प्राइवेट अस्पतालों में महंगा इलाज लेना पड़ रहा है। हालांकि जयपुर में 14439 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके हैं और इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिले में कोरोना के कारण 325 लोगों की मौत हो चुकी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS