पीली पेशाब आने का मतलब | पीली पेशाब आने के कारण | पीली पेशाब आने के क्या कारण है | Boldsky

Boldsky 2020-10-07

Views 2.9K

जानते हैं कि पेशाब पीली होने के कारण क्या होते हैं (pila peshab kyu hota hai)। हमारे शरीर में हर फंक्शन का अच्छे से होना बहुत जरूरी है। अगर इन फंक्शन में थोड़ी सी भी खराबी आने लग जाती है तो इसका मतलब है कि हम बीमार होने वाले हैं। शारीरिक फंक्शन का एक हिस्सा है ‘मूत्र विसर्जन’। इस क्रिया से शरीर के सारे विषाक्त निकल जाते हैं। पेशाब में मौजूद यूरोक्रोम पिगमेंट पेशाब के रंग (Pesab ka rang) के लिए ज़िम्मेदार होता है जिसे यूरोबिलिन भी है। कई बार पेशाब पीली देखकर आप सोचते होंगे की आपके पेशाब का रंग पीला क्यों आ रहा है और कई लोग इसे देखकर नजरअंदाज भी कर देते है। लेकिन यदि इसे ज्यादा नजरअंदाज किया जाए तो इसके कारण आपको शारीरिक परेशानी हो सकती है। इसके कई कारण भी हो सकते हैं, जिसके कारण आपके पेशाब का रंग पीला हो जाता है।

#PiliPeshabKyonHotaHai #PilaPeshabBaarBaarAana #PiliPeshabKaIlaj

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS