बंथरा के बेती गांव में 27 सितंबर की देर रात दीपिका त्रिवेदी हत्याकांड का राजफाश करते हुए पुलिस ने उसके पुरोहित पति को गिरफ्तार किया है। डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा ने बताया कि मृतका के पति पुरोहित दीप नारायण ने खाने को लेकर हुए विवाद में लड़ाई-झगड़े के दौरान दीपिका का गला दबा दिया था। दीप नारायण ने खुद को बचाने के लिए घर के पीछे की दीवार काटकर पुलिस से लूटपाट के दौरान हत्या की बात कही थी। घर के कुछ सामान के साथ मंदिर का चांदी का मुकुट व दानपात्र से पैसे भी गायब कर दिए थे। पुलिस छानबीन के दौरान उसकी पोल खुल गई और उसने अपना जुर्म भी स्वीकार कर क़िया। लूट का सामान भी दीप नारायण के कब्जे से पुलिस ने बरामद कर लिया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पूर्व में गोद लिए गांव में सनसनीखेज वारदात से पुलिस की भी खूब किरकिरी हुई थी।