औरैया ।हाथरस कांड को लेकर आज फिर औरैया में मनीषा कांड में हत्यारों को फाँसी दो की मांग एक अखिल भारतीय गरीवी निर्मूलन संगठन समिति उतर प्रदेश की अध्यक्ष प्रतिभा अवस्थी ने छोटे छोटे बच्चों को साथ लेकर केंडल मार्च निकाला। वही सुभाष चौक पर सरकार के खिलाफ नारे बाजी की। सुभाष चौक पर मनीषा को श्रद्धांजलि दी। सरकार दलितों की सुरक्षा नही दे पा रही है। समानता का व्यवहार नही हो रहा।