होंडा ने भारत में अपने 350 सीसी बाइक होंडा हाईनेस सीबी 350 को लॉन्च कर दिया है। होंडा हाईनेस को 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लाया गया है। यह बाइक दो वैरिएंट- डीएलएक्स और डीएलएक्स प्रो में लॉन्च की गई है।
होंडा हाईनेस सीबी 350 को क्लासिक रेट्रो डिजाईन दिया गया है, इसके साथ ही नए जमाने के फीचर्स व तकनीक दी गयी है. इस बाइक में पहले से प्रेरित हाईलाइट, सभी तरफ क्रोम मिलते हैं. होंडा हाईनेस सीबी 350 के बारें में अधिक जाननें के लिए यह वीडियो देखें.