हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दरोगा का मारपीट के मामले में 2 हजार रुपए की रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो गया है। वायरल हो रहे वीडियो में दरोगा साफ तौर पर मारपीट के मामले में एक पक्ष से 2 हजार रुपए लेते हुए दिखाई दे रहा है। साथ ही वायरल वीडियो में एक हेड कांस्टेबल को भी 500 रुपए दिए जाने की बात कही जा रही है। मामले में हाथरस के पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए दरोगा और हेड कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल हो रहा वीडियो करीब 1 माह पुराना है। मामले पर पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान लेते हुए दरोगा व हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की गई है।