After the opening of the closed state border due to Covid-19, there has been an increase in the influx of tourists in the district, there will be another extra flight service available at Kangra Airport for the passengers traveling in airplanes. A new flight from Delhi to Kangra Airport is being started from October 12. With the launch of this new flight, taxi operators including Kangra Airport, tourism businessmen will benefit.
कोविड-19 के चलते बंद पड़े प्रदेश के बॉर्डर खुलने के बाद जहां जिला में पर्यटकों की आमद में इजाफा हुआ है, वहीं हवाई जहाज में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी कांगड़ा एयरपोर्ट पर एक और अतिरिक्त फ्लाइट की सेवा उपलब्ध होगी।स्पाइस जेट की ओर से 12 अक्तूबर से दिल्ली से कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए नई फ्लाइट शुरू की जा रही है। इस नई फ्लाइट के शुरू होने से कांगड़ा एयरपोर्ट, पर्यटन कारोबारियों सहित टैक्सी ऑपरेटर्स को लाभ मिलेगा।
#HimachalPradesh #KangraAirport #12thOctober