The founder of the Lok Janshakti Party and minister in the Narendra Modi government at the center, Ram Vilas Paswan was no more. On Thursday evening, he breathed his last at Delhi's Fortis Hospital. There is a wave of mourning across the country on his death. The national flag is half-tilted in the country. His funeral will be held on Saturday at Digha Ghat in Patna with state honors. On Friday, President Ramnath Kovind, Prime Minister Narendra Modi, BJP President JP Nadda and other big leaders of the country paid tribute to him. And big news of the day.
लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रामविलास पासवान नहीं रहे. गुरुवार की शाम उन्होंने दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. देश में राष्ट्रध्वज आधा झुका दिया गया है. शनिवार को पटना के दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार शनिवार को होगा. शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत देश के बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #RamVilasPaswan #OneindiaHindi