शाजापुर के कालापीपल मे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े में ग्राम पासीसर में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण जनों को स्वच्छ हाथों के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। जनपद सीईओ सिद्ध गोपाल वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में ग्राम परिसर में उपस्थित पंचायत समन्वय अधिकारी राजेंद्र मालवीय द्वारा स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया और कहा गया कि स्वच्छता ओर साफ सफाई रखने से बीमारियों का खर्च बचेगा हर परिवार को स्वच्छ आदतों को अपनाना चाहिए। स्वच्छ भारत अभियान के ब्लॉक समन्वयक धर्मेंद्र परमार द्वारा स्वच्छ हाथों के महत्व के बारे में बताया कि 50% से अधिक बीमारियों से सिर्फ स्वच्छ हाथ होने से बचा जा सकता है हमें समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से साफ करना चाहिए। पासीसर ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाराणा प्रताप सेवा समिति से राजेंद्र मेवाड़ा सौदान सिंह, मेवाडा विमल सिंह, स्वच्छग्रही धर्मेंद्र मेवाड़ा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।