विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस प्रत्येक वर्ष 10 अक्टूबर को मनाया जाता है। इसी कड़ी में शाहजहाँपुर के पं. राम प्रसाद बिस्मिल राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. अभय कुमार , एम.एस. डॉ. महेंद्र पाल गंगवार, उप-प्राचार्य डॉ. नीरा, डॉ. शशांक गंगवार एवं अन्य संकाय सदस्यो की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम चिकित्सा महाविद्यालय के डॉ. शशांक गंगवार, मानसिक रोग विशेषज्ञ ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर अपने भाव प्रकट किये और बताया कि चिंता और अवसाद के मरीज़ कोरोना वायरस महामारी में ज़्यादा बढ़ गए है, क्योंकि लोगो को वायरस से संक्रमित होने का डर, बेरोजगारी, अकेलापन, कही बाहर ना जाने की बंदिशो की वजह से बहुत लोगो को मानसिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है एवं इसके उपचार के लिए उन्होंने 7-8 घण्टे की नियमित निद्रा, स्वस्थ आहार तीन बार, अपने डर को अपने घरवालों के साथ बाटना, नकारात्मक विचारों से जितना हो सके दूर रहे एवं सकारात्मक विचार करे आदि महत्वपूर्ण जानकारियां दी।