CSK vs SRH, IPL 2020 : Sandeep Sharma stuns everyone with effort for Dhoni's catch| Oneindia Sports

Views 2

Sandeep Sharma was the standout bowler for Sunrisers Hyderabad against Chennai Super Kings in Dubai on Tuesday. In his four-over spell, Sharma returned with figures of 2/19 which included the important wickets of Sam Curran and Faf du Plessis. Right from the first over, the right-arm medium pacer was on the money and accurate with the new ball giving nothing away. He drew first blood for the Sunrisers, removing du Plessis at the beginning of the third over with a ball that sneaked in.

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर हमलोगों ने उड़ते हुए जोंटी रोड्स को ही देखा है. क्या गजब की फील्डिंग किया करते थे जोंटी रोड्स और वो तो जीता जागता सबके लिए उदाहरण हैं. पर आपको मैं बताऊं कि आईपीएल में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जब जोंटी रोड्स की तरह एक खिलाड़ी ने उड़ते हुए कैच लपकने की कोशिश की तो क्या आप मानेंगे? सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले में ये नजारा देखने को मिला. जब गेंदबाज संदीप शर्मा ने दूर छलांग लगाते हुए कैच लपकने की कोशिश की. कैच हो जाता तो शायद आईपीएल इतिहास का ये सबसे बेस्ट कैच साबित होता. आमतौर पर फॉलो थ्रू में कैच लेना, किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता है.

#IPL2020 #SandeepSharma #MSDhoni

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS