राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को हिंदू महासभा अपना आराध्य मानती है और उनकी पूजा करती है। प्रशासन द्वारा जब्त की गई नाथूराम गोडसे की मूर्ति को वापस लेने की मांग करते हुए हिंदू महासभा ने आज एसडीएम कार्यालय का घेराव किया और तहसीलदार को चेतावनी पत्र सौंपा। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे आराध्य नाथूराम गोडसे की मूर्ति को जिला प्रशासन ने राजनैतिक दबाव के चलते नवंबर 2017 में हमारे निजी भवन से जब्त कर लिया था। तब से लेकर अबतक हम कई बार मूर्ति वापस करने की मांग कर चुके हैं। हमने प्रशासन को सूचना देकर आज चेतावनी पत्र देने के लिए कहा था लेकिन प्रशासन का कोई अधिकारी यहाँ नहीं मिला तो कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। बाद में वहाँ पहुंचे एक तहसीलदार को पार्टी ने चेतावनी पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि यदि मूर्ति वापस नहीं होगी तो हम नई मूर्ति लगाएंगे।