जोजिला टनल (Zojila Tunnel) का निर्माण-कार्य ऐसे समय में शुरू हो रहा है जब पूर्वी लद्दाख सीमा (Ladakh LAC) पर चीन से पिछले पांच महीनों से टकराव चल रहा है. गड़करी ने कहा है कि इस टनल के बनने से श्रीनगर, द्रास, करगिल और लेह क्षेत्रों में हर मौसम के लिए कनेक्टिविटी स्थापित हो जाएगी.
#ZojilaTunnel #JammuKashmir #LehLadakhTunnel