पशु चिकित्सा कार्मिकों के साथ हो रही मारपीट
टीकाकरण के साथ टैगिंग भी है जरूरी
पशुपालकों को भ्रम, सरकारी हो जाएंगे पशु
सरकार की ओर से आमजन के लिए भले ही कितनी भी योजना चलाई जाए लेकिन जब तक आमजन खुद उनके प्रति जागरुक नहीं होंगे इन योजनाओं को अमली जामा पहनाया जाना आसान नहीं है। कुछ ऐसी ही स्थिति पशु पालन विभाग की ओर से चलाए जा रहे टीकाकरण और टैगिंग अभियान की है।
पशुधन सहायक के साथ मारपीट
राजधानी जयपुर के दूदू स्थित पशु चिकित्सालय मौजमाबाद में कार्यरत पशुधन सहायक देवेंद्र सोलंकी से अभद्र व्यवहार और मारपीट किए जाने की घटना सामने आई। इसके बाद विभाग ने स्थानीय पुलिस थाने में कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई और इस प्रकार की घटनाओं को रोकने जाने की मांग की। विभाग का कहना है कि देवेंद्र सोलंकी जो कि पशु चिकित्सा उपकेंद्र लोरडी में कार्यरत है वह पशु चिकित्सालय मौजमाबाद में विभाग की ओर से शुरू किए गए टीकाकरण अभियान में काम कर रहे थे। टीकाकरण से पहले पशुओं के कानों में टैग लगवाया जाना अनिवार्य है जिससे पशुपालकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। लेकिन उनके साथ वहां मारपीट की गई। कारण साफ है पशुपालक अपनी पशुओं को टैग नहीं लगवाना चाहते।