IPL 2020 : प्लेऑफ में जगह बना सकती है RCB, DC, MI टीम, पर कौन होगी चौथी टीम?| वनइंडिया हिंदी

Views 57


2013, 2015, 2017, 2019…? If you solved number-patterns in logical reasoning (or even if you didn’t), you’ll immediately call 2021 after reading the above pattern. That’s what Mumbai Indians’ IPL winning record looks like. Well, jokes apart, they are one of the most reliable and consistent teams in the history of the tournament. RCB has been runner up thrice out of their 5 playoff appearances in the history of the league. Getting most of their bases covered in the last auction, RCB looks balanced and a side with a good blend of experience and youth.
इस बार के आईपीएल सीजन में अब तक 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं और लगभग में तीन टीमें ऐसी है जो इस बार प्लेऑफ़ में जाने के कगार पर है. बस दो या तीन जीत की और जरूरत है. और आराम से टीम क्वालीफाई कर जाएगी प्लेऑफ में. लिस्ट में पहला नाम दिल्ली कैपिटल्स का है. दुसरा नाम है मुंबई इंडियंस का और तीसरा नाम है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का. इस सीजन आरसीबी ने उम्मीदों के अनुसार बेहतर प्रदर्शन किया है और लाजवाब खेल दिखाया है आरसीबी के सभी खिलाड़ियों ने. विराट कोहली, एबी डिविलियर्स या गेंदबाजों का ही नाम ले लीजिये. सबने मिलकर बराबर का योगदान दिया है. यही वजह है कि सात मुकाबलों में टीम को अब तक चार में जीत मिली है और तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

#IPL2020 #DelhiCapitals #MumbaiIndians

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS