पुलिस ने किया ऐसा काम, लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान

Patrika 2020-10-17

Views 3

पुलिस ने किया ऐसा काम, लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान
#police #Aisa kaam #Logo ke chehre par #aai muskan
महोबा पुलिस और सर्विलांस द्वारा अलग अलग स्थानों से गुमशुदा साढ़े तीन लाख कीमत के 24 मोबाइल बरामद किये है ! पुलिस ने चोरी और खोये हुए मोबाइल बरामद करते हुए उनके मालिकों को सौपा गया है ! खोये मोबाइल ढूढ़कर उन्हें मोबाइल मालिकों के हाथ में सौंपकर उनके चेहरे पर ख़ुशी ला दी |
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खोये और चोरी गए मोबाइलों को तलाशने के लिए सर्विलांस और महोबा पुलिस ने अलग- अलग स्थानों से 24 मोबाइल बरामद किये है ! अपर पुलिस अधीक्षक आर० के० गौतम ने पुलिस ऑफिस सभागार में खोये 24 मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे | साथ ही सर्विलांस और स्वाट टीम को जनता के सहयोग के लिए प्रशंसा भी की ! सभी मोबाइल महोबा जिले अलग-अलग स्थानों से बरामद किये गए है! ज्यादातर मोबाइल जेब से गिर जाने की वजह से गायब हुए थे | और जिन्हे ये मोबाइल पड़े मिले, महोबा पुलिस ने उन्हें फोन करके बुलाकर मोबाइल बरामद किये है | आज खोएं हुए मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामी खासे प्रसन्न देखें गए है !

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS