Rajasthan Royals captain Steve Smith wins the toss and elected to bat first against Royal Challengers Bangalore in Dubai. While RR are entering the contest with the same playing XI, Virat Kohli has made two changes to RCB playing XI.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में आज होने वाले डबल हैडर में पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह मैच राजस्थान के लिए काफी अहम होगा. वहीं बेंगलोर भी इस मैच में जीत की राह पर वापसी के प्रयास करेगी. बैंगलोर को पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने मात दी थी. इस मैच में बेंगलोर की बल्लेबाजी तो चल गई लेकिन एबी डिविलियर्स को नीचे भेजने के फैसले की काफी आलोचना हुई. ऐसे में आज डीविल्लियर्स की बल्लेबाज़ी क्रम पर भी सभी की नज़रें होंगी.
#IPL2020 #RCBvsRR #SteveSmith