ग़ाज़ियाबाद में 19 अक्टूबर से स्कूल स्कूल खोलने के निर्देश हैं जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाना सुनिश्चित कराने के लिए स्कूलों को दिशा निर्देश दिए गए हैं गाजियाबाद के महर्षि दयानंद विद्यापीठ स्कूल में जायजा लिया।जहां पर स्कूल में आने वाले छात्रों को थर्मल स्कैनिंग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन कराया जा रहा है छात्रों को रोल नंबर के लिहाज से ऑडी वन फार्मूला लगाकर अलग-अलग दिन बुलाया जा रहा है 3 घंटे से अधिक की क्लास नहीं ली जाएंगी हालांकि इस छात्रों को अपने साथ सैनिटाइजर मास्क भी लाना अनिवार्य किया गया है क्लासेस के बाद पूरे क्लासरूम को सैनिटाइजेशन के भी दिशानिर्देश हैं हालांकि अभी केवल 10th और 12th के छात्रों को ही स्कूल बुलाया गया है आगामी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर उनकी पढ़ाई ज्यादा जरूरी है और इसमें उनके अभिभावकों से भी अनुमति ली गई है। स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया है कि अभी शुरुआती दौर में ट्रायल के तौर पर यह क्लासेज शुरू की गई हैं सब कुछ ठीक रहता है तो 1 हफ्ते के बाद 9वी और 11वीं के बीच छात्रों को स्कूल बुलाया जाएगा।