केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस पर दरभंगा से जाले विधानसभा सीट से मोहम्मद अली जिन्ना के 'समर्थक' को टिकट देने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने जाले से मशकूर अहमद उस्मानी को प्रत्याशी बनाया है. सिंह ने मीडिया के खबरों का उल्लेख करते हुए कहा कि उस्मानी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के जब अध्यक्ष थे तब वहां जिन्ना की तस्वीर लगने का उनपर आरोप लगाया गया था. उस्मानी पर जिन्ना का महिमामंडन का आरोप भी लगा था.
#BiharElection2020 #MaskoorAhmadUsmani #Congress