सरकार की ओर से गुरुवार से मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दी गई है, लेकिन दून में इनके खुलने पर अभी तक असमंजस बना हुआ है. अधिकतर मालिकों ने मल्टीप्लेक्स खोलने से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। हालांकि कुछ मल्टीप्लेक्स मालिक खोलने के मूड में हैं.#Uttarakhand #Unlock5 #Multiplex