शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की का वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में बमुश्किल 19 साल की दिखने वाली ये लड़की अपने माता-पिता से बता रही है कि वो बालिग है और अपनी मर्जी से दूसरे धर्म के प्रेमी से शादी कर चुकी है. उसके साथ बरेली के ही किला थाना क्षेत्र का रहने वाला प्रेमी बिलाल भी है. हालांकि वो खुद इस वीडियो में कहीं दिखाई नहीं दे रहा है. बीच-बीच में लड़की को डायरेक्शन देते हुए उसे वीडियो में सुना जा सकता है.
#Lovejihad #Bareillygirlviralvideo #Bareillylovemarriage