जब प्रेमिका बनी प्रेमी की दुश्मन, प्रेमी पर लगे यह गंभीर आरोप
#Mathura_News #Premika #Premi #Dusman
मथुरा. दंपत्ति के आग से जलने का मामला ही जा रहा है। प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वही प्रेमिका का यह भी आरोप है कि उसके प्रेमी ने उसके माता-पिता के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाकर मारने का प्रयास किया। वहीं पुलिस का कहना है कि दंपत्ति ने खुद ही आग लगाई थी और लड़की के प्रेमी को फसाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एक तरफ तो योगी सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है और दूसरी तरफ यह दावे खोखले साबित होते हैं। मामला थाना गोविंद नगर क्षेत्र की महाविद्या कॉलोनी का है। पुलिस को सूचना मिली संजीव चौरसिया के मकान में किसी कारण बस आग लग गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। इस आग में संजीव चौरसिया व उनकी पत्नी भगवती चौरसिया झुलस गई। दंपत्ति को पुलिस के द्वारा जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वही दंपत्ति की बेटी कुसुम ने अपने प्रेमी निखिल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि निखिल के द्वारा मेरे मम्मी पापा को पेट्रोल डालकर आग लगा दिया गया और उन्हें घर में बंद कर दिया गया। पीड़ित दंपत्ति की बेटी कुसुम ने यह भी बताया कि 4 साल पहले गोरखपुर निवासी निखिल से मिली थी। दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो गया। विक्टिम की बेटी कुसुम ने यह भी आरोप लगाया है कि उसका प्रेमी उसके साथ मारपीट करता था जिसकी वजह से कुसुम के परिजनों ने शादी करने से मना कर दिया। निखिल इसी बात से नाराज था और ये सब किया है। प्रेमिका का यह भी आरोप है कि प्रेमी निखिल अन्य व्यक्तियों के द्वारा उसका पीछा कराता था। उन्होंने निखिल के साथ साथ उसके परिजनों पर भी आरोप लगाए है कि परिजन भी जान से मारने की धमकी देते थे। निखिल पेशे से इंजीनियर है।