Rohit Sharma को Asutralia Tour पर नहीं मिली जगह Mumbai Indians के लिए खेलेंगे| वनइंडिया हिंदी

Views 174

Indian cricket fans were in for a big surprise when BCCI announced the squads for Team India’s upcoming tour of Australia on Monday. Limited overs vice-captain and Test opener Rohit Sharma’s name was missing from squads of all three formats. Rohit has missed Mumbai Indians’ last two matches due to a niggleand it seems the decision to not name him in the squads was related to him being injured. “The BCCI Medical Team will continue to monitor the progress of Rohit Sharma and Ishant Sharma,” the last line of BCCI’s official release read.

टीम इंडिया का चयन हो गया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. पर सबसे मुख्य बल्लेबाज को ही टीम से बाहर कर दिया गया है. रोहित शर्मा. तीनों फोर्मेट में किसी में भी उनका नाम नहीं है. हर किसी को हैरानी हो रही है. बीसीसीआई ने हालांकि, रोहित शर्मा के बारे में चोटिल लिखा है. और कहा गया है कि हिटमैन रोहित शर्मा की चोट को मॉनिटर किया जा रहा है. ये बात तो सही है कि रोहित शर्मा चोटिल थे. पर टीम इंडिया के चयन के बाद मुंबई इंडियंस ने एक विडियो जारी किया. जहाँ, पर रोहित शर्मा लगातार कई शॉट्स लगाते हुए दिखाई दिए. और अच्छी तरह से बैटिंग कर रहे थे. लग ही नहीं रहा था कि वो चोटिल हैं.

#IPL2020 #RohitSharma #MumbaiIndians

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS