India US 2+2 Dialogues: भारत (India) और अमेरिका (USA) के बीच हुए रणनीतिक समझौतों से चीन (China) बौखला गया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने तो यहां तक कह दिया कि भारत-चीन रिश्तों ( (Indo-China Relationship) में किसी तीसरे पक्ष की गुंजाइश नहीं है। मगर इसके जवाब में अमेरिकी प्रवक्ता ने इशारों ही इशारों में कह दिया कि चीन समेत कई चुनौतियों का सामना भारत और अमेरिका साथ मिलकर करेंगे।
#IndiaChinaLAC #IndiaUSDialoue #MikePompeo