मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उप�" /> मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उप�"/>
मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव का प्रचार प्रसार आज शाम को थाम जाएगा। लेकिन उस से पहले लगातार वायरल हो रहे वीडियो प्रदेश में हलचल और बढ़ा रहे हैं। दरअसल, प्रचार प्रसार के दौरान नेताओं की जुबान लगातार फिसल रबी हैं। इसी सिलसिले में अब शिवपुरी के करैरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जसवंत जाटव की जुबान फिसली हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा हैं।
एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी जसवंत जाटव ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को मध्यप्रदेश का ‘यशस्वी मुख्यमंत्री’ बताया। हालांकि जैसे ही उन्हें गलती का अहसास हुआ, तो उन्होनें तुरंत सॉरी बोला और फिर शिवराज सिंह चौहान का नाम लिया। लेकिन तक तब बहुत देर हो चुकी थी। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।