एसपी के सामने दिन भर हुआ पंचायत, फिर भी नहीं सुलझा इन लोगों का विवाद

Patrika 2020-11-05

Views 2

एसपी के सामने दिन भर हुआ पंचायत, फिर भी नहीं सुलझा इन लोगों का विवाद
#Sp ke samne #Din bhar hua #panchayat #Nahi suljha mamla
आजमगढ़। किन्नरों के बीच उपजा सीमा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को एक बार फिर किन्नरों के दोनों गुट एसपी कार्यालय पहुंच गए। एसपी ने दो गुटों में समझौता कराने के लिए घंटों मसक्कत की लेकिन बात नहीं बनीं। एसपी कार्यालय पर जुटे सैकड़ों किन्नर पुलिस के लिए सिर दर्द बने रहे। अंत में फैसला हुआ कि दोनों गुट आपस में बैठक कर एक दूसरे की सीमा खुद निर्धारित करेंगे। इसके बाद कोई भी गुट एक दूसरे की सीमा में हस्तक्षेप नहीं करेगा।
बता दें कि आजमगढ़ में किन्नरों का सीमा विवाद काफी पुराना है। इसे लेकर दोनों गुट कई बार आमने सामने हो चुके हैं। अभी दो दिन पूर्व एक गुट के किन्नरों ने एसपी से मुलाकात कर पूर्व प्रधान रेखा किन्नर पर उत्पीड़न करने व हमला करने का आरोप लगाया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS