Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan has said a lot about the Kovid vaccine in the country. According to the Health Minister, the government aims to provide Kovid-19 vaccine to 300 million Indians by August-September next year. He has said that India has the largest vaccination network in the world. Under this, 26 crore newborns are included in this vaccination campaign every year.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने देश में कोविड वैक्सीन को लेकर बहुत बड़ी बात कही है। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक सरकार का लक्ष्य अगले साल अगस्त-सितंबर तक 30 करोड़ भारतीयों को कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराने का है। उन्होंने कहा है कि भारत के पास दुनिया का सबसे विशाल टीकाकरण नेटवर्क है। इसके तहत हर साल 26 करोड़ नवजात इस टीकाकरण अभियान में शामिल किए जाते हैं।
#Coronavirus #CoronaVaccine #DRHarshVardhan