Corona virus cases are continuously increasing in India, meanwhile, the news is that Kerala Governor Arif Mohammad Khan has also been found infected with the corona virus. After Arif Mohammad Khan's Corona report came positive, it has been informed by tweeting on behalf of Kerala Raj Bhavan on Saturday afternoon. On behalf of Arif Mohammad Khan it has been said that my corona report has come positive. He wrote in his tweet that there is no problem and my health is fine.
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं,इस बीच खबर ये है कि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। आरिफ मोहम्मद खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शनिवार दोपहर को केरल राजभवन की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। आरिफ मोहम्मद खान की ओर से कहा गया है कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि परेशानी की कोई बात नहीं है और मेरी तबीयत ठीक है।
#Coronavirus #Kerala #ArifMohammadKhan