Counting of votes continues at 55 counting centers for 243 assembly constituencies in all 38 districts of Bihar, for this, 414 halls have been created at all counting centers, following the social distance from Rescue to Harkona at seven tables in each hall. Votes are being counted. It is said that this time it may take some time for the results to come, as the number of polling stations has been increased due to Corona, which may delay the final results.
बिहार के सभी 38 जिलों में 243 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 55 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है, इसके लिए सभी मतगणना केंद्रों पर 414 हॉल बनाए गए हैंषकोरोना से बचाव को लेकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रत्येक हॉल में सात-सात टेबल पर वोटों की गिनती की जा रही है।कहा जा रहा है कि इस बार नतीजे आने में थोड़ा वक्त लग सकता है,क्योंकि कोरोना के चलते मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है,जिसके चलते अंतिम परिणाम आने में देरी हो सकती है।
#BiharElectionResults2020 #BiharElectionResultWithOneindia