IPL 2020 Final: Nita Ambani embarrassed after crashing MI player's interview | वनइंडिया हिंदी

Views 50


Mumbai Indians' owner Nita Ambani was onto the ground, thrilled by her side's second IPL title on the trot. She was seen congratulating all Mumbai Indians' players on the ground. At the same time, Quinton de Kock and Nathan Coulter-Nile were giving an interview to commentator Simon Doull. Not realising this, Ms Ambani came into the picture congratulating the two players.


मुंबई इंडियंस पांचवीं बार खिताब जीतने के बाद मैदान पर ही जश्न मना रहे थे। कोई नाच रहा था तो कोई अपनी खुशी दुनिया से साझा कर रहा था, इस बीच टीम की मालकिन नीता अंबानी लाइव इंटरव्यू के बीच में आ गई। गलती का एहसास होते ही उन्होंने तुरंत ही इसे सुधार भी लिया।दरअसल, मैच के बाद क्विंटन डीकॉक आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स को इंटरव्यू दे रहे थे, जिसका लाइव टेलीकास्ट जारी था। अचानक से नीता ने डीकॉक को आवाज लगाई और इंटरव्यू रुक गया। हालांकि तुरंत ही वह चलीं भी गईं। खुशी के माहौल के बीच मैदान पर फिर ठहाके भी गूंजने लगे।


#IPL2020Final #NitaAmbani

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS