दिवाली का त्योहार हर्षोल्लास का त्योहार है.वहीं त्योहार को लेकर कोई खरीदारी कर रहा है तो कोई घर की सफाई कर रहा है. पूर्वजों ने कहा है कि जिनके घर में साफ-सफाई होती है, लक्ष्मी की कृपा वहां जरूर बरसती है. तो इस बार मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर की सफाई के साथ-साथ इन मंत्रों का भी जाप जरूर करें.दिवाली वाले दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूरे घर को दीपों से रोशन कर दें. गणेश-लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें.#Diwali2020 #Diwalipooja #Diwaliworship