कानपुर प्रशासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में लेकर कई हेल्प डेस्क थानों में बनाई गई जिसका असर रायपुरवा थाना क्षेत्र के कोपरगंज चौकी प्रभारी भुवनेश्वर सिंह ने गुमशुदा विक्षिप्त महिला शीलू पत्नी सुरेश निवासी 85/117 लक्ष्मी पुरवा थाना रायपुरवा कानपुर नगर जो दिनांक 6 नवंबर से लापता थी चौकी प्रभारी कॉपर गंज के अथक प्रयासों से जनपद उन्नाव से बरामद कर उसके ससुराली जनों के सुपुर्द किया चौकी प्रभारी कोपरगंज भुनेश्वरी सिंह का पूरे परिवार ने उनके कार्य की सराहना की।