भरथना विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला गूदे में बीती रात को एक बुजुर्ग किसान मिथिलेश यादव खेत में दीप जलाने के लिए गया था लेकिन बीती रात से वह वापस घर नहीं लौटा। पूरे ही परिवार ने आसपास क्षेत्र में रात भर ढूंढा लेकिन वह कहीं मिले सुबह होते ही उनका शव खेत के किनारे मिला जिससे घर परिवार में शोक की लहर दौड़ की। इस मौके पर उनके भतीजे बलराज सिंह यादव ने बताया है कि वह हार्ट के पेशेंट थे और ग्रामीणों का यह मानना है कि उनकी हार्ट अटैक से मौत हुई थी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।