पड़वा पर्व पर हर साल की तरह इस साल भी परंपरा अनुसार ग्राम मदनखेड़ा ओर नान्यखेड़ी में ग्रामीणों द्वारा छेड़े का आयोजन किया गया। यहां ग्रामीणों ने एक चौक पर इक्खटा होकर ब गायों के साथ छेड़ा फाड़ खेला ओर उत्साह पूर्वक पड़वा त्यौहार मनाया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद रहे।